बिहार में आज मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बिहार के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जोधपुर, बाराबांकी, छपरा, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इनके प्रभाव से बिहार के उन हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ कई क्षेत्रों में कुछ भागों में भारी वर्षा की चेतावनी है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि अगले 24 घंटों में पूर्व के जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवा चलने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सुपौल, किशनगंज और अररिया में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी आशंका जाहिर किया है कि गले चार दिनों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में भारी वर्षा की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal