बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है।मंगलवार की सुबह में कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई जिससे दलहनी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में ओले गिरे, तो वहीं वज्रपात से सूबे में पांच लोगों की मौत हो गयी। राजधानी पटना सहित जहानाबाद, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, सिवान, पश्चिमी चंपारण सहित कई जिलों में अहले सुबह से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को फिर से ठंड महसूस हो रही है।
ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत
गोपालगंज जिले में बारिश के बीच थावे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के चंवर में स्थित ईंट भट्ठे पर ठनका गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के संग्रामपुर गांव निवासी हरिश नौ कर महतो तथा इनके पुत्र राजन कुमार इमिलिया ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करते थे। ये लोग ईंट भट्ठे पर बने एक टीन शेड में खाना बना रहे थे। तभी शेड पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से हरिशंकर महतो तथा इनके पुत्र राजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के विहवे गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब पशुपालक खेतों में मवेशी को चरा रहे थे। अचानक वज्रपात की चपेट में आने से तीन पशुपालक की मौत हो गई। वहीं, कई मवेशी की भी मौत हो गई। मृतक का नाम शोभा कुमारी आठ वर्ष, सीता देवी 55 वर्ष, सत्यज्योति कुमारी 15 वर्ष आदि। जख्मी में संजू कुमारी, निर्मला कुमारी को भागलपुर रेफर किया गया है।
मोतिहारी में बारिश व ओलावृष्टि से भारी क्षति
मौसम ने मंगलवार की सुबह अचानक करवट बदल ली। इस दौरान जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया। शादी विवाह के मौसम में बारिश और ओलावृष्टि से मांगलिक कार्यों की तैयारी में जुटे लोग परेशान हो गए वहीं फसलों की भी व्यापक क्षति हुई है।
मंगलवार की सुबह 6:00 बजे से अचानक तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। जिले के पूर्वोत्तर इलाके में बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई। फेनहारा, मधुबन, पताही, ढाका, कुंडवाचैनपुर, बनकटवा आदि इलाके में बारिश व ओलावृष्टि से अत्यधिक नुकसान की खबर है। ओला गिरने से गेंहू और दलहन फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी गई। आरा में मंगलवार की सुबह रात जैसा नजारा दिख रहा था। आकाश में घनघोर बादल छाए रहे और थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई।
रविवार की रात में भी कई जिलों में हुई बारिश
रविवार की रात कई जिलों में जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े और ठनका गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम के इस बदलाव ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। कटिहार जिले में आज सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई।
वहीं, अगले कुछ घंटों में खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार में बारिश के साथ ओले पड़ने और ठनका गिरने की संभावना जतायी गई है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन जाने से यह स्थिति बनी है।
साइक्लोनिक असर हाेने की वजह से दिन का तापमान जहां कम हो सकता है, वहीं, रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन होने के संकेत नहीं हैं। इससे पहले रविवार को भी बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में दिन भर धूप व छांव का खेल चलता रहा। फिलहाल दिन के तापमान में इजाफा हुआ है और रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक रहा।