पहलगाम आतंकी हमला करने वालों पर जल्दी बड़ी कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है। हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के सामने भी यह बात उठी तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हाजीपुर प्रखंड के हरौली में एक कार्यक्रम में उनसे एक युवक ने कहा कि पाकिस्तानियों को उनके ही घर में घुसकर मारने की आवश्यकता है। सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है? इस पर नित्यानंद राय ने जवाब दिया कि आतंकवादियों को उनकी सजा अवश्य मिलेगी, और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते।
आतंकवादियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने देशवासियों के भावनाओं और सैनिकों पर विश्वास की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आतंकवाद को समाप्त करने के लिए खुली छूट दी है।
आतंकवादी मारे जाएं तो पटाखा फोड़े
उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने लोगों से कहा कि आपका बेटा वहां है और हमारी जिम्मेदारी है। आपसे बस इतनी सी अपील है कि जब आतंकवादी मारे जाएं, तो वह खुशियां मनाएं और पटाखे फोड़ें। उन्होंने सीमा सुरक्षा और नक्सलवाद के मुद्दों पर भी चर्चा की, यह बताते हुए कि वह देश के आठ केंद्र शासित राज्यों और उत्तर-पूर्व भारत की सुरक्षा की देखरेख कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal