नीतीश कुमार ने बुधवार देर शाम को चुनाव नतीजों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए को कांटे की टक्कर देने की कोशिश की लेकिन आखिरकार जीत एनडीए खेमे को मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है।
अब नीतीश कुमार सातवीं बार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को उनका शपथग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं आज महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक आज राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक करेंगे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है।
जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal