बिलजी विभाग का कारनामा: महिला को भेजा 2.43 लाख का बिजली बिल

महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल में में रहने वाली एक महिला के घर का एक माह का बिजली बिल 2.27 लाख रुपए आया है। बिल को देखकर महिला के होश उड़ गए। बिल को ठीक कराने के लिए महिला बिजली दफ्तर के चक्कर लगाकर थक चुकी है, लेकिन कहीं पर भी एसकी सुनवाई नहीं हो रही। इसके उल्टा विभाग ने जुलाई माह में इसकी राशि और भी बढ़ाकर दो लाख 43 हजार रुपए कर दी है।

मोहल्ला केशव नगर, गली नंबर एक की रहने वाली नीतू ने बताया कि उसका पति फौज में है। उसने यहां पर एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। जिसमें दो कमरे, रसोई, बरामदा वगैरा बना है। इस मकान का बिजली का अधिकतम बिल 500 रुपए उन्होंने अप्रैल माह में भरे थे, उसके बाद मई माह में भी पांच रुपए भरे, मगर अब जून माह का उनके पास जो बिल आया है, वह दो लाख 27 हजार रुपए का आ गया। ऐसे में बिल देखकर वे बड़े परेशान हैं।

महिला ने बताया कि वह समय-समय पर पूरा बिल आॅनलाइन जमा कराते हैं। इसके तहत उन्होंने गत वर्ष जून माह में 1259 रुपए, जुलाई 2024 में 671 रुपए, अगस्त में 421 रुपए, सितंबर में 309 रुपए, अक्टूबर में 379 रुपए, नवंबर में 441 रुपए, दिसंबर में 170 रुपए, जनवरी में 462, फरवरी में 300, मार्च में 374 रुपए, अप्रैल में 500 रुपए तथा मई में 500 रुपए का बिल जमा कराया था।

नीतू ने बताया कि नौ मई को बिल भरने के बाद उसके पास दस मई से दस जून तक का 559 यूनिट का बिल आया है। 559 यूनिट का 14 रुपए के हिसाब से 8023 रुपए का बिल बनता है, मगर बिल में दो लाख पांच हजार 70 रुपए का एसओपी चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा अन्य चार्ज मिलाकर पूरा बिल दो लाख 27 हजार 567 रुपए का बन गया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि उसके नाम से तीन मीटर लगे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com