बिना सूचना के अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंच गए थे धनखड़, मच गया था हड़कंप

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन ये फैसला किया। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेकिन इससे पहले एक घटना घटी थी जिससे राष्ट्रपति भवन में मौजूद अधिकारियों को चिंता में डाल दिया था।

इस्तीफे से पहले राष्ट्रपति भवन में मच गया था हड़कंप
जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को राष्ट्रपति मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसमें कहा गया कि वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, अपने इस्तीफे की घोषणा से पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिना किसी पूर्व सूचना के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंच गए थे जिससे राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया था।

अचानक राष्ट्रपति भवन द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे धनखड़
राष्ट्रपति भवन में सबकुछ प्रोटोकॉल के हिसाब से चलता है। राष्ट्रपति सचिवालय को लंबे समय से ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ा था। जगदीप धनखड़ सोमवार रात नौ बजे अचानक राष्ट्रपति भवन द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे तो कार्यालय में हड़कंप मच गया और एडीसी सैन्य सचिव के पास धनखड़ की उपस्थिति की खबर देने दौड़े।

एडीसी सैन्य सचिव ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ जल्दबाजी में आयोजित बैठक के बाद, संविधान के अनुसार, धनखड़ ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने रात 9.25 बजे एक्स पर जनता को यह खबर दी।

इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर उठने लगे सवाल
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मार्च से लेकर जुलाई के बीच में कई बार उनके बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आईं।

इस्तीफा देने के कारण ये रहस्य और गहराया
हालांकि, मानसून सत्र के पहले दिन जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया। एक विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि अगर उनको इस्तीफा देना ही था तो सत्र की शुरुआत में दे देते। सत्र के पहले दिन की शाम के क्यों दिया।

वहीं, सोमवार शाम 4 बजे ही उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से कहा गया कि इसी हफ्ते जगदीप धनखड़ जयपुर जाने वाले थे। तय कार्यक्रम के बीच में इस्तीफा देने के कारण ये रहस्य और गहरा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com