बिना वॉट्सऐप खोले लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेंगे फिशिंग मैसेज

यूजर सेफ्टी हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक अहम मुद्दा है। ऐसे में सभी प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देनें में जुटे रहते हैं और वॉट्सऐप भी उनमें से एक है। अक्सर फिशिंग घोटालों के कारण लाखों लोग अपना पैसा और पर्सनल डेटा खो देते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को इस समस्या से बचाने के लिए मेटा ने एक नई सुविधा विकसित की है।

वॉट्सऐप के इस नए फीचर के तहत आप बिना मैसेज को खोलें किसी भी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को फिशिंग प्रयास की पहचान करने के बारे में भी शिक्षित कर रहा है। इसके साथ ही ये यूजर्स को इस बात पर भी ध्यान देने को कह रहा है कि वे को किसी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी और फाइनेंसियल डिटेल भी सामने आई है।

WhatsApp पर बढ़ रही स्कैमिंग

  • लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप होने के कारण वॉट्सऐप पर अक्सर धोखा देने या अनावश्यक मैसेज को शेयर किया जाता है।
  • इन्हें यूजर्स के चैट इनबॉक्स से दूर रखने के लिए कंपनी ने हाल ही में नए ‘ब्लॉक फ्रॉम योर लॉक स्क्रीन’ फीचर की घोषणा की, जो आपको ऐप खोले बिना किसी संपर्क को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।
  • इसकी मदद से यूजर्स किसी वॉट्सऐप अकाउंट को संदेश के नोटिफिकेशन से आसानी से ब्लॉक कर सकता है। इससे स्कैमर्स को दूर रखने और प्लेटफॉर्म पर स्पैम एक्टिविटी को कम करने का प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा।

जानें कैसे करें मैसेज को ब्लॉक

  • WhatsApp पर लॉक स्क्रीन से संपर्कों को कैसे ब्लॉक करें, रिपोर्ट करें?
  • सबसे पहले आपको अपने लॉक स्क्रीन पर एक स्पैम मैसेज की पहचान करें।
  • इसके बाद चैट नोटिफिकेशन के दाईं ओर दिख रहे ऐरो पर टैप करें।
  • अब ‘रिप्लाई’ बटन के आगे दिखने वाले ऑप्शन में से ‘ब्लॉक’ विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपके लिए एक नई विंडो खुलेगी।
  • यहां अगर आप इस कॉन्टैक्ट को रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो ‘रिपोर्ट कॉन्टैक्ट’ चेकबॉक्स पर टिक करें और ‘ब्लॉक’ पर टैप करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com