एजेंसी/क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए अब आपको भारी भरकम मोबाइल एप डाउनलोड करने की कोर्इ जरूरत नहीं है। यह काम आप गूगल सर्च पर कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। यूएस के बाद भारत में मोबाइल फोन से सबसे ज्यादा क्रिकेट के बारे में सर्च किया जाता है।
गूगल अब एेसे फीचर्स लाॅन्च कर रहा है जिनसे आप बिना कोर्इ एप के ही क्रिकेट मैच के पल-पल की खबर रख सकेंगे।गूगल ने अपने बयान में बताया है कि अगर आप क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट स्कोर या टी20 स्कोर सर्च करेंगे तो मैच का स्कोर आॅटोमेटिकली डिस्प्ले हो जाएगा।
सर्च में आपको क्रिकेट से जुड़ी खबरें आैर आर्टिकल्स, टीमें आैर प्लेयर्स, स्कोर बाॅक्स व मैच की एनालिसिस भी आॅन डिमांड देखने काे मिलेंगी।इतना ही नए प्रारुप भारत न्यूजीलैंड से कब भिड़ेगा जैसे जटिल सवालों का जवाब भी देने में सक्षम है।