बिना बाइक हेलमेट चलाने वाले कोतवाली थाना के चालक को 21 हजार का लगा जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस का डंडा पूरे शहर में चल रहा है। पुलिस वाले भी नहीं बख्शे जा रहे हैं। इसबीच बुधवार को बिना हेलमेट, पिलियन राइडर (बिना हेलमेट पीछे की सवारी) व रांग साइड बाइक चलाने वाले कोतवाली थाना के चालक मुकेश कुमार को 21 हजार का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर 21 हजार का चालान काटा गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ट्रैफिक एसपी रांची यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान कोतवाली थाने का चालक वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था। यह देख ट्रैफिक एसपी वहां रुके और जानकारी ली। जब पता चला कि वह कोतवाली थाने का होमगार्ड चालक है। तो उसपर दोगुना जुर्माने का निर्देश दिया। इसके बाद पोस्ट के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काटा।

इतना ही नहीं, नए मोटरयान के प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस भी जब्त किया गया है। जिसे तीन माह के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा की जाएगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि नए मोटरयान अधिनियम की धारा 210-बी में पुलिस व परिवहन से जुड़े सरकारी कर्मियों पर दोगुना जुर्माने का प्रावधान है। इसके अनुसार दोगुना राशि का जुर्माना लगाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com