‘बिग बॉस 14’ की मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सन राखी सांवत इस वक्त घर में कैप्टन की भूमिका निभा रही हैं। राखी को इसी हफ्ते घर का कैप्टन बनाया गया है। पिछले हफ्ते घर में आए कंटेस्टेंट के घरवालों ने राखी को ‘बिग बॉस’ के घर का नया कैप्टन चुना है। लेकिन कप्तान बनकर राखी बुरी तरह परेशान हो गई हैं। उन्हें पछतावा हो रहा है कि वो क्यों घर की कैप्टन बनीं।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राखी सावंत हर कंटेस्टेंट के साथ झगड़ती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, ‘एजाज़ ख़ान राखी को कैप्टेंसी का काम समझाते हैं, लेकिन ये बात राखी को नागवार गुज़रती है और वो एजाज़ ख़ान से ही उल्टा बहस करने लग जाती हैं। इसके बाद उनका पंगा अर्शी ख़ान के साथ कपड़ों को लेकर होता है। अर्शी के बाद राखी, राहुल वैद्य और एजाज़ खान से फिर से झगड़ती दिखती हैं। राहुल कहते हैं कि राखी इतिहास की सबसे बकवास कैप्टन हैं, और उन लोगों के होते हुए अब वो दोबारा कभी कैप्टन नहीं बन पाएंगी।
अली ने राखी को सुनाईं खरी-खोटी
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें अली गोनी और राखी सावंत बुरी तरह झगड़ा करते दिख रहे हैं। अली, जैस्मीन और उनके अलग होने के लेकर राखी पर भड़कते दिख रहे हैं। अली कह रहे हैं आपने दुआ की थी कि मैं और जैस्मिन अलग हो जाएं और ऐसा हो गया। इस बात पर राखी भी उन्हें तीखे जवाब देती दिख रही हैं। अली इसी बात राखी पर बुरी तरह बिगड़ते दिख रहे हैं और बाकी के घरवाले उन्हें शांत करवा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal