सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस (Bigg Boss 13)’ के सीज़न 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की नज़दीकियां काफी बढ़ गई है। दोनों एक दूसरे से मीठी मीठी बातें करते नज़र आ रहे हैं।

जिसका वीडियो कलर्स ने जारी किया है। वीडियो में दोनों एक दूसरे से बाते करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पारस, माहिरा से कहते हैं कि क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुमने मुझे एक हफ्ते में बहुत जल्दी जज कर लिया था। हालंकि माहिरा बेहद धीमी आवाज़ और इशारों में इस बात का जवाब देती हैं। इस दौराना दोनों कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करते हैं। दोनों के बीच की ये रोमांटिक बातचीत थप्पड़ तक पहुंच जाती है। दोनों एक दूसरे को प्यार से थप्पड़ मारते है। इस बीच पारस, माहिरा को किस भी करते दिख रहे हैं। पारस इस दौरान माहिरा को कई बार किस करते हैं। वीडियो देखकर लगता है कि माहिरा भी पारस की इन चीज़ों से खुश हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कलर्स ने कैप्शन में लिखा गया कि क्या मिल रहे हैं पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के दिल। इनकी क्यूटनेस देखने के लिए आज ट्यून इन कीजिए 10:30 बजे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal