बिग बॉस खत्म होने के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी तो कुछ अभी भी काम ढूंढ रहे हैं। इस बार के बिग बॉस ने कॉमनर्स को अच्छा प्लैटफॉर्म दिया है। अब ये आम से खास आदमी बन गए हैं। इनमें से एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं जिनके पास एक के बाद एक ऑफर्स की कतार है।
जी हां बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को एक बड़े बजट की फिल्म ऑफर हुई है। ये और कोई नहीं बल्कि आवाम की फेवरेट अर्शी खान हैं। अर्शी को बाहुबली फेम प्रभास के साथ एक फिल्म मिल गई है।
अर्शी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अर्शी ने अपने ट्वीट में सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स चैनल को धन्यवाद बोला है। फिल्म में अर्शी का क्या रोल होगा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह अर्शी की डेब्यू फिल्म होगी। बता दें कि अर्शी घर में कॉमनर बनकर पहुंची थीं। इस फिल्म के साथ अर्शी खान अगले रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ सकती हैं।
इसके अलावा अर्शी कलर्स के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में भी नजर आएंगी। हाल ही में अर्शी ने विकास, शिल्पा और पुनीश के साथ इस शो की शूटिंग की है।