अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान गेंदबाजी के साथ-साथ कई बार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लेते हैं. रविवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान राशिद एक ऊंट की पीठ के डिजाइन वाले बैट के साथ मैदान पर उतरते नजर आए.
बिग बैश लीग में राशिद एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. रविवार को मेलबर्न रेनेग्रेड्स के खिलाफ मैच के दौरान राशिद एक खास डिजाइन वाले बैट के साथ बैटिंग करते दिखाई दिए. इस बैट के पिछले हिस्से पर ऊंट की पीठ जैसा उभार था. इस बल्ले को ‘कैमल बैट’ का नाम दिया गया.
राशिद का ये बल्ला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने इस बैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इसी बैट की मदद से राशिद ने 25 रन की पारी खेली.
राशिद की इस इनिंग की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 155 रन तक पहुंच सकी. 155 रनों के जवाब में मेलबर्न रेनेग्रेड्स की टीम महज 137 रन ही बना सकी. राशिद खान ने इस मैच चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट भी झटके.