रिलीज़ होने से पहले ही ‘बाहुबली 2’ के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आई है. फ़िल्म की महंगी टिकट खरीद के बेसब्री से इतंजार कर रहे लोगों को भी इस खबर से धक्का लग सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिलीज होने से पहले ही इसके कुछ अहम सीन और तस्वीरें लीक हो गईं हैं और इसमें प्रभास का इंट्रोडक्शन सीन और कई तस्वीरें शामिल हैं.
बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अलग-अलग देशों के सेंसर बोर्ड के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग किसी के सामने नहीं हुई है’
फ़िल्म के सीन कैसे लीक हुए इस बात का पता अभी नहीं लग पाया है. हालांकि कुछ दिनों पहले भी ‘बाहुबली 2’ के कुछ फोटो लीक हुए थे.
फोटो लीक होने के पीछे प्रोडक्शन टीम में से ही किसी का हाथ बताया जा रहा था और जिसे बाद में टीम से निकाल भी दिया गया.
28 अप्रैल को ‘बाहुबली द कंक्यूजन’ देश के 8000 सिनेमाघरों में रिलीज होगी, फ़िल्म मेकर्स की माने तो ये फ़िल्म 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन सकती है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
