NEW DELHI: फिल्म बाहुबली इस साल की अबतक की सबसे कमाउ मूवी बन गई है। इस फिल्म के किरदार बाहुबली और देवसेना के बीच ‘टॉयलेट’ को लेकर लड़ाई शुरु हो गई है। घबराइए मत, हम किसी असल लड़ाई की बात नहीं कर रहे। बल्कि हम फिल्म ‘टॉयलेट’ की बात कर रहे हैं।
अभी-अभी: इस मशहूर गायिका की हुई मौत शोक में डूबा पूरा…देश
अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट’ रिलीज होने के पहले ही काफी फेमस हो गई है। देश के पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की काफी प्रशंसा की है। फिल्म का मजेदार ट्रेलर पहले ही लोगों को अपना फैन बना चुका है। अब इसी ट्रेलर का एक और वर्जन यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस नए ट्रेलर में आवाज तो अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट की है, लेकिन सीन बाहुबली-2 के लगाए गए हैं।
टॉयलेट का बाहुबली वर्जन देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप। इस वीडियो में देवसेना और बाहुबली के बीच टॉयलेट को लेकर झगड़े को देखकर आपको बड़ा ही मजा आएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal