बारिश ने उत्तर भारत में फिर बढ़ा दी ठंड, हुई कई उड़ानें रद्द

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने उत्तर भारत में ठंड को बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बुधवार को भारी हिमपात हुआ, वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात से बारिश ने पारा और गिरा दिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक यही हालत बने रहेंगे। हिमाचल के केलांग में पारा -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड में बर्फबारी से 300 गांवों पूरी तरह ढक चुके हैं। केदारनाथ में सात फुट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं कश्मीर के कठुआ में बर्फबारी से मकान गिरने से 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।

नई दिल्ली: रिमझिम फुहारों ने पूरे दिन भिगोया, 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली बुधवार को दिनभर घने बादलों के बीच भीगी-भीगी रही। रिमझिम फुहारों ने पूरे दिन लोगों को भिगोया। दिनभर में करीब 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बारिश होगी। वहीं, तापमान कमोवेश स्थिर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तड़के सेे रिमझिम फुहारें पड़ने लगी थीं। घने बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ बूंदाबांदी जारी रही। देर शाम तक यह सिलसिला चला। पूरे दिन में 10.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं, इससे पहले सुबह आठ बजे तक 6 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे दिन सूरज नहीं निकला। इससे दिन के तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर 12.5 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश होने पर न्यूनतम तापमान गिरेगा। इसके एक बार फिर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

उत्तर प्रदेश: बारिश-ओले ने बढ़ाई ठंड, तीन की मौत
अधिकांश जिलों में बुधवार को हुई बारिश और कई जिलों में पड़े ओले के बाद ठंड फिर बढ़ गई है। दिनभर चली ठंडी हवाओं से पारा गिर गया है। कई शहरों में दिन के तापमान में अचानक 7 से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

सर्दी लगने से फतेहपुर में वृद्धा व महिला की जबकि कानपुर देहात में मासूम की जान चली गई। ओले से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम का मिजाज अगले 24 घंटे तक कायम रहेगा। तटीय जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।

बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, रायबरेली, व मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा मंडल के जिलों सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिनभर छाए रहे काले बादल गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बरसे। मऊ, मिर्जापुर, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट व फतेहपुर में ओले पड़े।

सर्वाधिक 20.3 मिमी बारिश फुर्सतगंज रायबरेली में हुई। लखनऊ में भी 4.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे दिन का तापमान अचानक लुढ़ने से ठंड के साथ ही सिहरन का अहसास दिनभर बना रहा। पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रहीं।

ठंड लगने से फतेहपुर में वृद्धा और महिला की मौत हो गई। वहीं, कानपुर देहात में सर्दी लगने से ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई। उधर, लखनऊ में तीन जबकि वाराणसी में 8 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। लखनऊ में विमान देर से रवाना हुईं। वाराणसी में आधा दर्जन विमानों को डायवर्ट किया गया।

पहाड़ों पर बुधवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। हिमाचल में इस सीजन का सबसे बड़ा हिमपात हुआ। तड़के पांच बजे शुरू हुई बर्फबारी देर शाम तक जारी रही। भारी बर्फबारी से सूबे में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 879 सड़कें बंद हो गईं।

वहीं उत्तराखंड में उत्तरकाशी और चमोली जिले में बर्फ में कैद गांवों की संख्या बढ़कर करीब 330 पहुंच चुकी है। देहरादून जिले के अंतर्गत जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर हुए हिमपात ने 40 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

हिमाचल के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में सुराल पावर हाउस पर हिमखंड गिरने से सुराल समेत आसपास की तीन पंचायतों में बिजली गुल हो गई। 800 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है।

शिमला शहर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। शिमला में लगातार दूसरे साल जनवरी में एक दिन के दौरान 40 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। इस बीच, भारी बर्फबारी का सैलानियों ने शिमला, मनाली, कुफरी, डलहौजी सहित कई अन्य क्षेत्रों में खूब लुत्फ उठाया।

उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम मिजाज बिगड़ा रहा। बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने को नहीं है। उत्तरकाशी और चमोली जिले में बर्फ में कैद गांवों की संख्या बढ़कर करीब 330 पहुंच चुकी है। देहरादून जिले के अंतर्गत जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर हुए हिमपात ने 40 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

घाटी में बसे त्यूनी में करीब 40 साल बाद बर्फबारी देखने को मिली है। मसूरी में दिनभर की बारिश के बाद शाम करीब पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई तो होटलों में ठहरे सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने बाहर निकल आए।

टिहरी जिले के धनोल्टी, नई टिहरी, चंबा, सुरकंडा, कद्दूखाल आदि क्षेत्रों में अपराह्न बाद जमकर बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम में सात फुट तक नई बर्फ जम चुकी है, जबकि पांच फुट बर्फ पहले से मौजूद थी।

उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम मिजाज बिगड़ा रहा। बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने को नहीं है। उत्तरकाशी और चमोली जिले में बर्फ में कैद गांवों की संख्या बढ़कर करीब 330 पहुंच चुकी है। देहरादून जिले के अंतर्गत जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर हुए हिमपात ने 40 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

घाटी में बसे त्यूनी में करीब 40 साल बाद बर्फबारी देखने को मिली है। मसूरी में दिनभर की बारिश के बाद शाम करीब पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई तो होटलों में ठहरे सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने बाहर निकल आए।

टिहरी जिले के धनोल्टी, नई टिहरी, चंबा, सुरकंडा, कद्दूखाल आदि क्षेत्रों में अपराह्न बाद जमकर बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम में सात फुट तक नई बर्फ जम चुकी है, जबकि पांच फुट बर्फ पहले से मौजूद थी।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला, बर्फबारी से कठुआ में मकान गिरने से किशोरी की मौत

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बुधवार दोपहर बाद खुलने से रास्ते में फंसे वाहनों को निकाला गया, लेकिन शाम को दोबारा जवाहर टनल, पटनीटाप सहित अन्य हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में आसमान से गिर रही बर्फ आफत बनने लगी है।

खराब रोशनी के कारण कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित हुई। वहीं जिला कठुआ की बिलावर तहसील के मल्हार क्षेत्र में बर्फबारी के कारण एक कच्चे मकान के गिर जाने से उसके नीचे दब जाने से 14 वर्षीय किशोरी मनीषा की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com