बारिश के बावजूद गर्मी से नहीं मिलने वाली है राहत, जानें IMD के ताजा अपडेट

दिल्ली में गर्मी हर रोज नया रिकार्ड बना रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को अधिकतम एवं न्यूनतम, दोनों ही तापमान ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। हाल-फिलहाल इस गर्मी से राहत की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 9 मार्च 2012 को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

राजधानी में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 52 से 92 फीसद रहा। नजफगढ़ इलाका 35 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। यहां न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के आखिर तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। वैसे अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है। लेकिन, इससे गर्मी कम नहीं होगी।

रात को हुई हल्की बारिश

मौसम विभाग ने एक दिन पहले घने बादलों के छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि दिन में धूप खिली रही और गर्मी से लोगों के पसीने छूट गए। रात दस बजे अचानक मौसम ने करवट ली और राजधानी में हल्की बारिश हुई।

दिल्ली की हवा खराब और एनसीआर की बहुत खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली की हवा जहां मंगलवार को खराब श्रेणी में रही वहीं एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। अगले 48 घंटों तक हवा की गुणवत्ता यथावत बनी रहेगी। इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार होने की संभावना है। मंगलवार को हवा में पीएम 10 का स्तर 278 व पीएम 2.5 का स्तर 125 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया। सफर के अनुसार अभी हवा की दिशा पूर्वी-उत्तर की बनी हुई है। दो दिन में हवा की दशा व दिशा दोनों ही बदलेगी और प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली-283

फरीदाबाद-277

गाजियाबाद-334

ग्रेटर नोएडा-339

गुरुग्राम-272

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com