बाराबंकी में मकान की छत ढहने से दो मजदूर मलबे में दबे

बाराबंकी के बंकी कस्बे में एक घर की छत ढहने से मलबे के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। मकान के निर्माण को लेकर छह ढहायी जा रही थी।

बाराबंकी शहर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे के ओमनगर में जर्जर छत ढहने ने उसके मलबे में दबाकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों की शिनाख्त में लगी है।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली के बंकी कस्बे में एक मकान के निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को छत को ढहाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूर लगे थे। इसी दौरान जर्जर छत भरभरा कर बैठ गई जिसके मलबे में दो मजदूर दब गए।

अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूरों को मलबे से निकलवाकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजवाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मजदूर को अज्ञात के रूप में दाखिल किया गया है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मार्टाको के बारे में केवल इतना पता चला है कि फतेहपुर क्षेत्र के हैं। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com