जिले के सिरौलीगौसपुर में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे ग्रामीणों से खचाखच भरा मिनी ट्रक गड्ढे में पलट गया, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मिनी ट्रक पर तकरीबन 80 लोग सवार थे जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे। सभी यात्री गोंडा और आसपास के जिलों से थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर के श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा के जन्मोत्सव पर 80 से ज्यादा श्रद्धालु एक डीसीएम पर सवार होकर आ रहे थे। तभी कोटवाधाम गन्ना कांटा के पास मिनी ट्रक पलट गया जिसमे 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें 13 महिलाएं, छह पुरूष और एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 25 से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में अधिकतर यात्री गोंडा के थे।
राहत बचाव कार्य शुरू
घायलों को मौके से आई रवीन्द्र यादव उप निरीक्षक जवाहर लाल त्रिवेदी, नागेन्द्र प्रताप सिंह महन्त संजय आदि ने कई वाहनों व एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी सिरौलीगौसपुर मे प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पांच गंभीर रूप से घायल लोगों में कलावती, तुलसी राम, फूलपता, राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।