बाजार में Royal Enfield उतारी 648cc इंजन की दो बाइक, किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स

रॉयल एन्फील्ड ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को लांग ड्राइव के हिसाब से तो रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 को कैफे रेसर बाइक के रूप में पेश किया गया है।  

रॉयल एनफील्ड की दोनों बाइक में 684 सीसी का आॅइलकूल्ड,पैरलल-ट्विन इंजन दिया है,जो 7,100 आरपीएम की 47 बीएचपी का टॉर्क जनेरेट करता है।  दोनों ही बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आएंगी। लंबी दूरी के हिसाब से बनी इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा।

सीट की बात करें तो इंटरसेप्टर आपको 804एमएम ऊंची सीट के साथ आराम भी देगी। वहीं कैफे रेसर बाइक कॉन्टिनेन्टल में 789एमएम की सीट माजूद होंगी। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों में से है तो बहुत जल्द इस बाइक की राइड का आनंद उठा सकेंगे।

रॉयल एनफील्ड की दोनों बाइकों की कीमत भी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। जो कि 2.50 लाख रुपये से शुरू है। बेस इंटरसेप्टर 650 बाइक की कीमत जहां 2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है, वहीं बेस कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com