बागी सरयू राय बीजेपी की हार के लिए रघुवर दोषी: झारखंड

इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को करीब 16 हजार वोटाें से हराकर देश-दुनिया की सियासत में खलबली मचाने वाले भाजपा के बागी सरयू राय ने रघुवर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

भाजपा के बागी सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर भाजपा को झारखंड की सत्‍ता से बेदखल करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

बागी सरयू राय ने ताजा आरोपों में कहा है कि झारखंड पुलिस के एक एडीजी के आदेश पर उनकी जासूसी की जाती थी। सरयू राय ने एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में कहा कि स्पेशल ब्रांच के अफसर उनके घर के बाहर तैनात रहते थे।

सरयू ने भाजपा के प्रति अपनी तल्‍खी दिखाते हुए कहा कि भाजपा में व्यक्तिवाद हावी है। अब वे कभी भाजपा में लौटना नहीं चाहते। इस चुनाव में खुलकर झामुमो और भाजपा विरोधी महागठबंधन के उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने वाले सरयू ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी सीट पर भाजपा के 70 प्रतिशत कार्यकर्ताओं में मुझे चुनाव जीतने में मदद की।

भाजपा के मंत्री-विधायक रघुवर दास से डरते थे। एक महिला मंत्री मेरे पास रोती हुई आई और कहने लगी कि मेरा टिकट काटने की धमकी दी है। सरयू राय बोले, किसी को खुश रखने के लिए मेरा जन्म नहीं हुआ है। मैं अपने मुताबिक काम करता हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com