भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में जाते हुए बागपत में रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र और युवा भाजपा के उकसावे में आकर अपना भविष्य खराब न करें। अपनी पढ़ाई और भविष्य पर ध्यान दें। यह बात उन्होंने राजस्थान के अलवर में राकेश टिकैत पर हुए हमले के आरोपियों को लेकर कही।
नरेश टिकैत ने कहा कि स्कूलों के बच्चों ने भाजपा के उकसावे में आकर राकेश टिकैत पर हमला किया। भाजपा आंदोलन को दबाने के लिए गलत रास्ते अपना रही है। किसान आंदोलन किसी भी कीमत पर कृषि कानून वापस लेने से पहले खत्म नहीं होगा।
ये कानून किसानों को बर्बाद करने वाले हैं। जब तक कानून वापस नहीं होंगे, किसान भी घर वापसी नहीं करेंगे। केंद्र सरकार चाहे जितने जोर लगा ले, किसानों को हरा नहीं पाएगी। भाजपा को पीछे हटना पड़ेगा। महापंचायत की रणनीति को लेकर कहा कि किसानों की सहमति से निर्णय लिए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
