भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बल्लेबाजी के दौरान स्टार्क की गेंद लगने से उनके बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद अब वे इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट चटकाने और नाबाद 28 रन बनाने वाले जडेजा दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मैच के आखिरी दिन जरुरत पड़ने पर वह दर्द निवारक इंजेक्शन लगवाकर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टेस्ट को बचाने के लिए जरूरत पड़ने पर वे बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
वहीं बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। उन्हें चोट से उबरने में चार से छह हफ्ते लगेंगे।’ बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जिसमें उसे चेन्नई में पांच फरवरी से शुरू के दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
वहीं ऋषभ पंत जिन्हें इसी मैच के तीसरे दिन कोहनी में चोट लगी थी, वे भी मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे, इसकी पुष्टि टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने की।
बात करें तीसरे टेस्ट मैच की तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उसके 407 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारत ने अब तक दो विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं। अब आखिरी दिन भारत को जहां 309 रनों की जरूरत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट की दरकार।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal