कुछ समय से हम सभी कई ऐसी खबर सुन रहे है, जो हर दिन हु सभी को हैरान कर रहे है, एक के बाद एक कई ऐसे खौफनाक मंज़र देखने को मिल ही जाते है, जिन पर कई बार यकीन करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसा केस लेकर आए है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां ये केस है कर्नाटक का जंहा एक चीते ने रास्ते से गुजर रहे युवक पर हमला कर दिया…

यदि आप जंगल से गुजर रहे हैं और कोई खूंखार जानवर आप पर हमला करे तो आप क्या करोगे. यकीनन आप उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे और वह आपका शिकार कर मस्ती से अपना पेट भरकर वहां से चल देगा. लेकिन कर्नाटक में एक युवक ने अपनी दिलेरी से खूंखार जानवर से न सिर्फ खुद को बचा लिया बल्कि उसको मारकर भी गिरा दिया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को रेवती नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पूरी घटना की जानकारी भी दी.
https://twitter.com/revathitweets/status/1364400371179810816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364400371179810816%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fthe-man-was-going-on-a-bike-when-the-leopard-attacked-him-the-video-went-viral-sc108-nu901-ta901-1430849-1.html
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal