बहिष्कार: ‘वर्ल्ड कप 2019 में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए’

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की अपील करते हुए बाफना ने एएनआई से कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की चुप्पी यह साबित करती है कि इसमें पाकिस्तान का ही दोष है।’


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमले के बाद क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के सचिव सुरेश बाफना ने कहा कि भारत को आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। इस कायराना हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए और कई घायल हो गए। 40 से अधिक देशों और अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने इसकी कड़ी निंदा की है।

सुरेश बाफना ने कहा, ‘हमारी आर्मी के खिलाफ किसी भी तरह के आक्रमण और सीआरपीएफ जवानों पर हमले की हम निंदा करते हैं। हालांकि, सीसीआई सहायक संस्था है, लेकिन राष्ट्र किसी भी खेल से पहले है।’

उन्होंने कहा, ‘इमरान खान को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। वह प्रधानमंत्री हैं और यदि उनका मानना है कि इसमें पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए। लोगों को सच पता चलना चाहिए। उनका खुलकर न आना ही उन्हें संदेह के दायरे में खड़ा करता है।’

इससे पहले ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया है। इसके साथ ही मोहाली स्टेडियम से भी सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटा लिए गए हैं।

बीसीसीआई की मान्य ईकाई सीसीआई का मुख्यालय ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में स्थित है। ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ के परिसर में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है, जिसे ढक दिया गया है।

आगामी विश्व कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु हो रहा है। भारत और पाकिस्तान को 16 जून को ओल्ड ट्रफर्ड में मैच खेलना है। मैच के बहिष्कार की अपनी सीमाएं हैं और बीसीसीआई इससे परिचित होगा। यह ध्यान रखते हुए कि यह आईसीसी का विश्व कप है। दोनों देश केवल इसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ भिड़े हैं। मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम मुकाबला पिछले साल एशिया कप के दौरान हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम को दो बार हराया था। भारत फिलहाल आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 और 5 वनडे की सीरीज की तैयारियां कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com