बहादुरगढ़ के अभिलाष को 129वां रैंक, छठे प्रयास में पाया मुकाम, चौथे अटेंप्ट में मिला था 421वां रैक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार दोपहर को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित किया है। यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा के युवाओं ने भी सफलता हासिल की है। प्रदेश के कई युवाओं ने यह परीक्षा पास की है।

हरियाणा के बहादुरगढ़ के अभिलाष ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129वां रैंक हासिल किया है। बहादुरगढ़ शहर के नेहरू पार्क निवासी अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129वीं रैंक कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है। अपने छठे प्रयास में अभिलाष ने यह सफलता पाई है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश में आयोजित होने वाली सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। अपने चौथे प्रयास में अभिलाष ने 421वीं रैंक हासिल किया था। शहर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एस श्याम के बेटे हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी और 421वीं रैंक से 129वीं रैंक तक का सफर अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर हासिल किया आईपीएस पद पर उन्नति प्राप्त की। शुरुआती पढ़ाई अपने स्कूल से की है। अभिलाष की मां संगीता वर्मा त्रिवेणी स्कूल की डायरेक्टर हैं। माता-पिता सहित पूरे परिवार में अभिलाष को सफलता पर खुशी का इजहार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com