बहराइच में पुलिस व SSB की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन महिला तस्करों को 50 करोड़ रूपये से अधिक की चरस के साथ गिरफ्तार किया

बहराइच में पुलिस व एसएसबी की टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन महिला तस्करों को साढ़े 18 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गईं महिला तस्कर नेपाल से जंगल के रास्ते होते हुए हरिद्वार जाने की फिराक में थीं। पुलिस ने महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, बरामद चरस की तस्कर 50 करोड़ रूपये से अधिक आंकी गई है।

एएसपी ग्रामीण ने सीमावर्ती थानाध्यक्षों को गश्त कर मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। सुजौली थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज व 70वीं वाहिनी एसएसबी टीम फकीरीपुर के अंतर्गत बेलघटवा नाला पुल के पास गश्त कर रहे थे।

गश्त के दौरान नेपाल की ओर से तीन महिलाएं आती हुई दिखाई दीं। टीम को कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने महिलाओं को रूकने का इशारा किया। इस पर महिलाएं नेपाल की ओर भागने लगीं। इस दौरान भाग रही महिलाओं को टीम में मौजूद पुलिस व एसएसबी की महिला जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान तीनों के पास से 18.5 किलो चरस बरामद हुआ। पूछताछ में महिला तस्करों की पहचान नेपाल के वर्दिया जिले के थाना लाली बाजार क्षेत्र के 17 नंबर गांव वार्ड नंबर छह निवासी सरस्वती सोनार, झरना थापा व लक्ष्मी गोता के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 करोड़ रूपये से अधिक आंकी गई है। महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com