उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार तड़के खड़े ट्रक में फोर्स क्रूजर कार टकरा गई। भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि क्रूजर बिहार से हरियाणा जा रही थी। फोर्स क्रूजर में 16 लोग सवार थे।

कार में फंसे दो शव
दरअसल, हादसा बहराइच-गोंडा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित शंकर चौराहा के पास हुआ। यहां खड़े ट्रक में फोर्स क्रूजर कार घुस गई। सूचना पाते ही धानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शशि कुमार राणा के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे में कार के परखचे उड़ चुके थे। दो लोगों की मौके पर मौत हुई।
कार में फंसे पवन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी आशापुर पूरे विभव थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर, जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी निवासी हरिहरपुर बांसगढ़ सिवान के शवों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। वहीं, घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा। तीन की मौत सीएचसी ले जाते समय हो गई। 11 घायलों का सीएचसी प्रयागपुर में इलाज चल रहा है।
2- पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
3- संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
4- कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार
5- बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार।
इनकी हुई मौत
1-जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार
इनका चल रहा इलाज
1- मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार
2- अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान
3- रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार
4- विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान
5- छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
6- दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान
7- रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त
8- सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त
9- रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान
10- मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त
11- विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार
क्या कहती है पुलिस ?
एसपी सिटी कुवर ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal