बस १० साल और फिर हो जायगा ये फल पूरी तरह से खत्म

सिडनी। केला खाने के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है। वैज्ञानिकों ने अगले पांच से दस साल में दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फलों में शुमार केले के विलुप्त होने की चेतावनी दी है।

बस १० साल और फिर हो जायगा ये फल पूरी तरह से खत्म

वैज्ञानिकों का दावा केला हो सकता है विलुप्त

अगर यह चेतावनी सही साबित होती है तो कैल्शियम और आयरन का जबरदस्त स्त्रोत माना जाने वाला केला आपको नसीब ही न हो।अमेरिकी वनस्पति वैज्ञानिकों के ताजा शोध में केला के विलुप्त होने की आशंका जाहिर की गई है। ऐसा फंगस से होने वाली सिगातोका कांप्लेक्स के कारण होगा। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इस बीमारी के चलते दुनिया भर में केले की आपूर्ति पर खतरा मंडराने लगा है।

बस १० साल और फिर हो जायगा ये फल पूरी तरह से खत्म

सिगातोका कांप्लेक्स के तहत केले के पौधा में तीन तरह की समस्याएं सामने आती हैं। येलो और ब्लैक सिगातोका के अलावा पत्तियों पर धब्बे पड़ने लगते हैं। इससे पौधे की प्रतिरक्षण प्रणाली गड़बड़ा जाती है और पौधे सूखने लगते हैं।

ब्लैक सिगातोका सबसे ज्यादा खतरनाक है। इसके चलते ऐसे एंजाइम का उत्पादन होता है जो पौधे की कोशिका भित्ति को नष्ट कर देता है। दुनिया भर में सालाना 14 करोड़ टन केले का उत्पादन होता है। भारत केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com