माता लक्ष्मी को ‘कमला’ भी पुकारा जाता है। कमल के फूल पर बैठक होने से भी माता लक्ष्मी इस रूप में पूजनीय है। दस महाविद्याओं में भी कमला शक्ति की उपासना भक्त को भरपूर वैभव, धन, संपत्ति, सुख और शांति देने वाली मानी गई हैं।
कल शुक्रवार माता लक्ष्मी की उपासना का ही विशेष दिन है। खासतौर पर बुद्धिदाता गणेश के जन्मोत्सव के दिनों में आने वाले शुक्रवार को माता लक्ष्मी की विशेष मंत्र व उपाय से पूजा बुद्धि के साथ मनचाहा धन कमाने के रास्ते खोल देता है।
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का इस नाम से जुड़ा आसान उपाय व लक्ष्मी मंत्र –
– शुक्रवार की सुबह या शाम भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी का खासतौर पर लाल चंदन, लाल अक्षत, लाल कलेवा चढ़ाकर खासतौर पर 16 लाल कमल के फूलों को नीचे लिखा श्रीसूक्त का मंत्र 16 बार या जानकारी होने पर श्रीसूक्त के 16 मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं –
धनमग्निर्धनं वायुर्धनं सूर्यो धनं वसुः। धनमिन्द्रो बृहस्पतिर्वरुणं धनमस्तु ते ।।
– इस उपाय व मंत्र स्मरण के बाद माता लक्ष्मी और श्रीगणेश को मिठाई का भोग लगा घी के दीप व धूप से आरती कर धन व खुशहाली की कामना करें।