ज्योतिष में हर ग्रह से जुड़े कुछ विशेष खाद्य पदार्थ माने गए हैं। अगर आप अपने ग्रह दोष से परेशान हैं, अपने दोषों को कम करना चाहते हैं तो अपने ग्रह के अनुरूप कुछ खाद्य पदार्थ पक्षियों को जरूर खिलाएं।
यदि हम किसी ग्रह विशेष से संबंधित अनाज को पक्षियों को डाले तो उस ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर हो सकता है।आइये जानते हैं कि किस ग्रह के दोष को दूर करने के लिए कौन सा अनाज पक्षियों को डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राशिफल: इन राशि के जातकों की मन की मुराद होंगी पूरी
- पक्षियों को गेहूं डालने से सूर्य और मंगल से जुड़े अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं।
- गुरु ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के लिए पक्षियों को चना डालना चाहिए।
- पक्षियों को बाजरे का दाना डालने से राहु-केतु से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
- बुध ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के लिए पक्षियों को मूंग या कंगनी डालना चाहिए।
- पक्षियों को उड़द दाल और काले तिल डालने से शनि ग्रह से जुड़े दोष खत्म होते हैं।
- चंद्रमा व शुक्र से जुड़े दोष दूर करने के लिए चावल का दाना डालना चाहिए।