बागपत जनपद में बड़ौत के बाबा शाहमल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती का अभ्यास करने वाले मुकुंदपुर गांव के युवा पहलवान दीपक का शव गांव के पास ही जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।

मुकुंदपुर गांव के बसपा नेता नीर खोखर का पुत्र दीपक (18) बड़ौत में कुश्ती का अभ्यास करता था। गुरुवार रात गांव के पास ही जंगल में उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने उसके पास मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन आए और उसे बड़ौत सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने दीपक के मृत होने की पुष्टि की। परिजन शव लेकर छपरौली पहुंचे और थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया।
एसओ छपरौली दिनेश कुमार ने बताया कि दीपक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकुंदपुर के ही प्रवीण, रणवीर, सीबू, सतीश और दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal