दिल्ली एनसीआर में मौसम फिर से करवट बदल सकती है। मकर संक्रांति से पहले यानी 13 जनवरी से फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 और 16 जनवरी को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में शुक्रवार को भी बर्फीली हवाएं चलीं और न्यूनतम पारा 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम पारा सामान्य से दो डिग्री कम रहा। वहीं, मैसम विभाग ने कहा है कि अभी बर्फीली हवाएं जारी रहेंगी। शनिवार-रविवार को भी सुबह ठंडी रहेगी।वहीं, हिमाचल प्रदेश में शनिवार से भारी हिमपात की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने ग्यारह जिलों में 11 जनवरी से येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लाहौल, किन्नौर, शिमला और चंबा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार से हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक ने बताया कि प्रदेश के 11 जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यह सिलसिला 13 जनवरी तक जारी रहेगा। बर्फबारी के चलते राजधानी शिमला में बसें नहीं चलने से लोगों को पैदल मार्च करना पड़ा। हिमाचल में हाल में हुए हिमपात के बाद प्रचंड शीतलहर ने शिमला और लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी हिमपात के कारण सभी रास्ते बंद होने से जनजातीय इलाके में बीमार सहित 66 मरीजों को हेलीकॉप्टर से लाहौल-स्पीति से कुल्लू लाया गया।
कोहरे के चलते 21 ट्रेन लेट
कोहरे के चलते शुकवार को 21 ट्रेन लेट हुई। यह सभी ट्रेन दो से तीन घंटे लेट थीं। उत्तर रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12595, 12417, 12397, 12557, 12649, 12189, समेत अन्य ट्रेन देरी से दिल्ली पहुंची और देरी से वापस रवाना हो सकीं।वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट की संचालक कंपनी डायल के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को सुबह एयरपोर्ट पर विजिवलिटी थोड़ी कम थी। लेकिन कोई उड़ान डायवर्ट व रद्द नहीं हुई।