जैकी श्रॉफ का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई है. 1 फरवरी को मुंबई में जन्में जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी. इनकी पहली फिल्म “स्वामी दादा” थी जहां इन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के निर्माता देवानंद थे. ये तो थी उनके फिल्मी करियर की शुरुआत लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पहली बार मॉडलिंग का ऑफर कैसे मिला था? एक बार जैकी श्रॉफ बस स्टॉप पर खजडे हुए थे और बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनके पास एक शख्स आया और उसने ने उनसे पूछा कि क्या वो मॉडलिंग करना चाहेंगे?
इसके जवाब में जैकी श्रॉफ ने उस शख्स से पूछा कि मॉडलिंग क्या होती है, तो उस शख्स ने बताया कि वो उनकी कुछ तस्वीरें खींचेंगे और उन्हें पैसे देंगे. बस जैकी श्रॉफ को ये ऑफर पसंद आया और उन्होंने हां कर दी.
‘स्वामी दादा’ के बाद फिल्म निर्माता सुभाष घई ने इन्हें अपनी फिल्म “हीरो ” ऑफर की, जिसमें जैकी ने मवाली की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद दर्शक उन्हें ज्यादा पसंद करने लगे. एक बार फिर सुभाष घई ने अपनी फिल्म ” कर्मा” के लिए जैकी को अपना हीरो चुना. यह फिल्म दिलीप कुमार पर पूरी तरह आधारित थी लेकिन दर्शकों को जैकी का अभिनय ज्यादा पसंद आया.
जैकी सभी को पसंद आने लगे, दर्शकों को उनके फिल्म का इंतजार होने लगा. वर्ष 1989 जैकी के करियर के लिए बहुत शानदार रहा. इस साल उन्होंने राम,लखन, त्रिदेव और परिन्दा जैसी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत लिया. बता दें फिल्म ”राम लखन” में लोगों ने जैकी और अनुल कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया. इसके बाद जैकी की डिमांड सिनेमा घरों में और बढ़ गई.
जैकी ने अपनी फिल्म ” काश” से लोगों के सामने यह साबित कर दिया कि वह एक्शन फिल्मों के अलावा संजीदा औऱ रोमांटिक किरदार भी निभा सकते हैं. फिल्म परिंदा के लिए जैकी श्रॉफ को फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं जैकी ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल,तेलुगू,बंगाली, मलयालम,मराठी, पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
जैकी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चें हैं. बेटा टाइगर श्रॉफ साल 2014 में फिल्म हिरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.