बरेली में बवाल : श्यामगंज में पथराव-तोड़फोड़, बाजार बंद… पुलिस फोर्स तैनात

बरेली में शुक्रवार सुबह से गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। शाम होते-होते तनाव की स्थिति बन गई। श्यामगंज में भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया, जिससे दहशत फैल गई। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।  

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शाम करीब चार बजे श्यामगंज में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जबकि अराजकतत्वों की भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया। इससे बाजार में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि भीड़ ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

जिले में सेक्टर जोनल सिस्टम लागू 
हल्द्वानी में हुए बवाल और शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे जनपद में सेक्टर जोनल सिस्टम लागू कर दिया है। जगह जगह पुलिस- मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। चौक-चौराहों भी पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस फोर्स ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। 

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी गलत सूचना पर अनावश्यक रूप से परेशान न हों। कानून व्यवस्था संबंधी ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल नजदीकी थाना-तहसील या जिला प्रशासन को सूचित करें। अनावश्यक चौक-चौराहों पर भीड़ नहीं लगाएं। 

स्कूलों की छुट्टी के मैसेज से घबराए अभिभावक
मौखिक निर्देश पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई तो शहर में माहौल गरमा गया। अचानक बच्चों को घर ले जाने का मैसेज आया तो अभिभावक भी चौंक गए। तमाम लोग पुलिस और मीडिया के लोगों को कॉल करके सच जानने लगे। बाजार बंद होने को लेकर भी चर्चा रही। हालांकि बाद में लोगों को हकीकत पता लगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com