बरेली में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर कार से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों हेलमेट नहीं लगाए थे।

बरेली में हाईवे पर ठेले को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक कार से टकरा गई। हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे के बाद कार लेकर चालक भाग गया।

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा (40), नुक्ता प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) शुक्रवार रात बाइक से रिठौरा आ रहे थे। नुक्ता प्रसाद बाइक चला रहे थे। हाईवे पर प्रभु फिलिंग स्टेशन के सामने एक ठेले को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार में घुस गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

भमोरा: कार की टक्कर से खाई में गिरा ई-रिक्शा, 10 घायल
बरेली-बदायूं रोड पर भमोरा बिजलीघर के पास कार की टक्कर से ई-रिक्शा खाई में घुसकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा में बैठे 10 लोग घायल हो गए। तीन वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पस्तोर माफी निवासी राजवीर ने बताया कि वह माता के दर्शन करने के लिए बरेली के चौरासी घंटा मंदिर गए थे। लौटते समय भमोरा बिजलीघर के पास ई-रिक्शा को आगरा जा रही कार ने चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।

हादसे में छह वर्षीय रुपेश, तीन वर्षीय उपासना पुत्री राजवीर, सात वर्षीय सूरज, नौ वर्षीय गुलशन के साथ रोहतास, राजवीर, जावित्री, भगवती, ममता व सुमन ई-रिक्शा के नीचे दब गए। राहगीरों ने सभी को बाहर निकाला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपासना की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कार सवार लोग भाग गए। पुलिस ने कार व ई-रिक्शा को कब्जे में लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com