बरेली में छात्रा प्रतिष्ठा ने 10वीं में पाए 99.2 फीसदी अंक

सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। बरेली में 10वीं में छात्रा प्रतिष्ठा सिंह और साईशा साहनी ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। 12वीं छात्रों ने परचम लहराया है। 

बरेली में सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में बेटियों और 12वीं में बेटों ने बाजी मारी है। 10वीं में जीआरएम डोहरा रोड की छात्रा प्रतिष्ठा सिंह व सोबतीस की साईशा साहनी ने सर्वाधिक 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, 12वीं में आर्मी पब्लिक स्कूल के अली रजा खान ने 98.6, एयरफोर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीपराज ने 98.2 व डीपीएस के छात्र अक्षर ज्ञान अत्री ने 98 फीसदी अंक हासिल कर नाम रोशन किया है।

इसके अलावा 10वीं की परीक्षा में जीआरएम नैनीताल रोड की श्रेया सिरोही ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बीबीएल स्कूल अलखनाथ शाखा के छात्र अनुमय गुप्ता ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं में एसआर इंटरनेशनल स्कूल की गार्गी पटेल ने 97.6 फीसदी और बीबीएल स्कूल अलखनाथ शाखा के आनंद मेहरोत्रा ने 97.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई के शहर समन्वयक डॉ. वीके मिश्रा के मुताबिक इस बार जिले के स्कूलों में 10वीं के 8,400 और 12वीं के 6,800 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 98 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे।

अचानक जारी हुआ परिणाम
सोमवार सुबह 11:15 बजे अचानक 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की सूचना मिलने के बाद स्कूलों और विद्यार्थियों के बीच हलचल शुरू हो गई। इस दौरान लोड बढ़ने की वजह से सर्वर धीमा हो गया। इस वजह से भी विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर मशक्कत के बाद विद्यार्थी परिणाम देख सके। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे 10वीं का भी परिणाम जारी कर दिया गया।

शारीरिक शिक्षा व कार्य अनुभव ने अंकों पर लगाया ग्रहण
इस बार 96 प्रतिशत छात्र व छात्राओं के प्रतिशत पर फिजीकल एजुकेशन (पीएचई) व वर्क एक्सपीरियंस का गृहण लगा है, 95 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं ग्रेडिंग सिस्टम में अधिकतर विषयों में अंग्रेजी, जीव विज्ञान, फिजीक्स, कैमेस्ट्री, जनरल स्टडी, वर्क एक्सपीरियंस में ए-1 ग्रेड मिला हैं। 

वहीं 96 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को फिजीकल एजुकेशन के ग्रेड सिस्टम ने प्रतिशत अंकों को गिराया है। इसमें अधिकतर छात्र-छात्राओं को ए-2 से लेकर बी-1 तक ग्रेड मिले हैं। इसी वजह से इस बार का रिजल्ट 98 प्रतिशत से ऊपर नहीं पहुंच सका है। इस बार जिले में सबसे अधिक 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले दीप राज गुप्ता को भी वर्क एक्सपीरियंस में ए-2 ग्रेड मिला है। सही ग्रेड मिलने पर उनका प्रतिशत 99 प्रतिशत से ऊपर रहता।

गणित व जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई का रिजल्ट भले ही शत प्रतिशत रहा हो लेकिन इस बार भी गणित और जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। कामर्स व कला के बच्चे पिछड़े हैं। जिले के सबसे अधिक प्रतिशत अंक पाने तीन में से एक छात्र कला क्षेत्र की आई है, लेकिन ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो कला और कामर्स दोनों ही इस बार फिर से पिछड़ गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com