बरेली गोलीकांड : अब तक 18 दबोचे गए; बवालियों की संपत्ति होगी कुर्क

बरेली में पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने रविवार को छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक 18 आरोपी पकड़ गए हैं। इनमें से नौ को जेल भेज दिया गया है। कई आरोपी मुठभेड़ के डर से शहर छोड़ गए हैं। 

बरेली में पीलीभीत बाइपास के किनारे प्लॉट पर कब्जे को लेकर शनिवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने रविवार को छह और आरोपी गिरफ्तार कर लिए। अब तक कुछ 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इनमें से नौ को जेल भेज दिया गया। शासन से रिपोर्ट तलब किए जाने के कारण स्थानीय अधिकारी इस मामले में सख्त हो गए हैं। आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने कहा है कि बवालियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करके उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। 

यह था मामला
इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड पर शनिवार को बजरंग ढाबा के पास प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा और मार्बल की दुकान के मालिक आदित्य उपाध्याय के गुटों में संघर्ष हुआ था। घटना में दोनों गुटों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे दहशत फैल गई थी। आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई थी। मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। 

पुलिस ने रविवार रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी व संजीव, राजेंद्रनगर के शैलेश, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव कलापुर निवासी विशाल और गांव लभेड़ा निवासी मुनाजिर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन सभी छह लोगों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे। इन सभी का आपराधिक इतिहास है। 

मामले में भाजपा के पूर्व विधायक भी नामजद 
पुलिस ने मार्बल दुकान के चौकीदार रोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके नजदीकी प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा समेत 12 को नामजद किया गया, जबकि 150 हमलावर अज्ञात हैं। वहीं दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज एफआईआर में आठ नामजद हैं। घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने कुल 11 आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे। शनिवार देर रात राजीव राणा पक्ष के ललित सक्सेना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, उसके पैर में गोली लगी। 

पुलिस ने नौ आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इनमें एक पक्ष के दुकान स्वामी आदित्य उपाध्याय, उसका बेटा अभिराज, दूसरे पक्ष के ललित सक्सेना, शिवओम कुमार, रविंद्र यादव, सनोज, संदेश, पंकज गुप्ता और ओमकार शामिल हैं। वहीं तीन आरोपी रोहित ठाकुर, रोहित व संजय का इलाज चल रहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com