बरेका ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, एक साल में बनाए 475 रेल इंजन

बनारस रेल इंजन कारखाना ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बरेका ने 475 रेल इंजन का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया। बरेका ने 470 विद्युत रेल इंजन और 5 डीजल रेल इंजन बनाए। पिछले साल 460 इंजन बनाए गए थे। नए वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड ने 500 रेल इंजन बनाने का लक्ष्य दिया है।

बरेका ने अब तक विभिन्न प्रकार के हॉर्स पावर डीजल (एल्को एवं उच्च शक्ति) साथ ही इलेक्ट्रिक रेल इंजन सहित कुल 10210 रेल इंजनों का निर्माण किया है। इसमें 1895 विद्युत रेल इंजन, 2467 उच्च अश्वशक्ति डीजल, 5031 एल्को रेल इंजन, भारत में गैर-रेलवे ग्राहकों के लिए 636 रेल इंजन, 172 निर्यातित रेल इंजन, 8 रूपांतरण और 1 ड्यूल मोड रेल इंजन शामिल है।

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के अनुसार नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 500 विद्युत रेल इंजन बनाने का लक्ष्य मिला है। बरेका इस लक्ष्य को भी प्राप्त करेगा। सोमवार को लोको असेंबली शॉप में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने लोको डिवीजन व इंस्पेक्शन विंग को एक लाख रुपये, इंजन डिवीजन को 50 हजार, स्टोर व डिपो विभाग को 50 हजार व लेखा विभाग को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन व विपणन सुनील कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक एसके मिश्रा आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com