बदरीनाथ धाम में तीन दिवसीय बदरीश महोत्सव का हुआ शुभारंभ

बदरीनाथ धाम में तीन दिवसीय बदरीश महोत्सव का शुभारंभ मंदिर के धर्माचार्यों ने दीप जलाकर मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं के अलावा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

जिला प्रशासन एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से टैक्सी स्टैंड पर बदरीश महोत्सव 2018 का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ भगवान बदरी विशाल की आरती से किया गया। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने भगवान की पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने भगवान बदरी विशाल की आरती की। कार्यक्रम में लोक जागृति विकास संस्था कर्णप्रयाग एवं दिल्ली की इंडियन रिवायवल ग्रुप ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लोक जागृति संस्था के विकलांग कलाकार सुरेंद्र कमांडर व अन्य कलाकारों ने लोकगीतों व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। 

बदरी केदार देवताओं की भूमि…, तिले धारू बोला.., तुमसे सारू प्रणाम…, ऊंचा हिमालय ऊंची गंगा…, ओ लाली आदि गीतों पर लोग खूब झूमे। इंडियन रिवायबल ग्रुप दिल्ली के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर श्रीकृष्ण जन्म की झांकी, शास्त्रीय नृत्य व शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। कृष्ण लीला का अद्भुत प्रदर्शन देख दर्शक भी भाव विभोर हो गए।

इंद्र की पूजा छोड़कर गोवर्धन की पूजा का नृत्य बेहद ही आकर्षक रहा। सखियों से बात करती राधिका का दृश्य भी मंचित किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ योगेंद्र सिंह, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, नगर पालिका की ईओ बीना नेगी, अरविंद शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com