बदमाश CRPF के जवान की रायफल लेकर ट्रेन से फरार

पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सासाराम में सीआरपीएफ के जवान दिनेश माथुर की इंसास रायफल लेकर बदमाश ट्रेन से भाग गए।

घटना गुरुवार देर रात तब हुई जब 19 जवानों की टोली गोली एवं हथियार के साथ ग्वालियर से गया के लिए चंबल एक्‍सप्रेस (12176) से लौट रही थी। रात 12.48 बजे ट्रेन सासाराम से खुली तो बदमाश इंसास रायफल लेकर एक झटके में ट्रेन से कूद गया। पीछे से जवान भी मौके पर कूदा लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सका।

उसके बाद रात में ही करवंडिया और डेहरी के बीच में ट्रेन को रोककर बहुत देर तक कांबिंग की गई। रात में ही एसपी, डीएम फोर्स के साथ पहुंच गए लेकिन नतीजा सिफर रहा। जवान स्लीपर कोच संख्या पांच में बैठे हुए थे, जबकि दिनेश माथुर बर्थ नंबर 44 पर सवार थे। बिहार में इन दिनों नक्सलियों का बंद चल रहा है। ऐसे में हथियार नक्‍सलियों के हाथ में जाने को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।

सभी सीआरपीएफ जवान 190 वाहिनी के हैं जो फिलहाल चतरा झारखंड में तैनात हैं। शुक्रवार को भी जिला प्रशासन के सहयोग से तलाशी अभियान जारी है। वहीं पीडीडीयू नगर जंक्‍शन पर आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि इस मैटर को जीआरपी एसपी गया देख रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों का मामला है। सीआएपीएफ के सीनियर अधिकारी गया एसपी जीआरपी के सम्पर्क में हैं। मामले की प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं की गई है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com