कई लोगों को बचपन से ऐसी बीमारी होती है जिन्हें ना चाहकर भी उन्हें अपनाना पड़ता है. आज हम आपको इंस्टाग्राम की एक ऐसी ही स्टार से मिलवाने जा रहे हैं.
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बिकिनी मॉडल युलियाना युसेफ हैं.
युलियाना को बचपन से ही मेलानोसाइटिक नेवस की समस्या थी जिससे उनके पूरे बदन खासतौर पर पीठ पर भूरे निशान हैं.
हालांकि युलियाना ने अब इसे बर्थ मार्क समझकर स्वीकार कर लिया है.
बिकिनी मॉडल युलियाना खुद को अब बेहद सेक्सी मानती हैं.
युलियाना इसी निशान के साथ बिकिनी में मॉडलिंग करती हैं.
युलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बिकिनी और न्यूड फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.
कुछ तस्वीरों में युलियाना टॉपलेस होते हुए बेहद कॉन्फिडेंड होकर अपने बर्थमार्क दिखा रही हैं.
युलियाना को 1 लाख लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. उनके फैंस उन्हें ब्यूटीफूल और सेक्सी मानते हैं.
यूलियाना ने बिकिनी और न्यूड तस्वीरों की भरमार अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. अब तक वे 339 फोटो शेयर कर चुकी हैं.