स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करते ही शानदार पचासा ठोक दिया है। उन्होंने महज 56 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
बतौर कप्तान पहले ही मैच में चमके गिल
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है। वह बीसीसीआई द्वारा मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं। शुक्रवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हुआ। पहली पारी में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 56 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
गिल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
गिल 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले नौवें भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाने वाले नौ भारतीय टेस्ट कप्तानों में सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा 25 वर्ष और 285 दिन की उम्र में किया। गिल ने अपने करियर की सबसे तेज फिफ्टी भी आज ही ठोकी।
इंग्लैंड में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान
25 वर्ष 285 दिन – शुभमन गिल, लीड्स, 2025
26 वर्ष 174 दिन – मंसूर अली खान पटौदी, लीड्स, 1967
27 वर्ष 168 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन, लॉर्ड्स, 1990
29 वर्ष 269 दिन – विराट कोहली, बर्मिंघम, 2018
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
