मध्य प्रदेश के मैहर जिले के देवरी कला गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला काटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब छोटा भाई घर में सो रहा था। सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।
छोटे भाई के विवाह से था नाराज
जानकारी के मुताबिक आरोपी का एक लड़की से विवाह तय हुआ था, लेकिन पढ़ी-लिखी न होने का हवाला देकर अरोपी ने विवाह करने से मना कर दिया तो परिजनों ने छोटे भाई बलराम (23 वर्ष) से उसकी शादी कर दी। तभी से शांता नाराज था। करीब एक साल गुजर जाने के बाद भी उसकी नाराजगी दूर नहीं हुई। बीते रविवार की दोपहर अरोपी ने मौका देखकर सोते समय अपने छोटे भाई का गला कुल्हाड़ी से काट दिया और गर्दन धड़ से अलग कर फरार हो गया।
परिजनों से पूछताछ
रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है। परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
