नई दिल्ली मोदी सरकार एक ओर तमाम गतिविधियों को ऑनलाइन लाने और देश को डिजिटल बनाने का प्रयास करने में लगी है। वहीं दूसरी ओर उसका मोबाइल ऐप ही सुरक्षित नहीं है।
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरों के बाद अब मुंबई के एक युवक ने नरेंद्र मोदी के मोबाइल ऐप को हैक कर लेने का दावा किया है।
पेशे से ऐप डेवलपर 22 वर्षीय जावेद खत्री का कहना है कि ऐसा कर ने से उनका मकसद किसी तरह नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि वे सिर्फ सुरक्षा कमियों की तरफ ध्यान खींचना चाहते थे।
जावेद ने बताया कि गुरुवार शाम को उन्होंने नरेंद्र मोदी ऐप को हैक किया था। इसमें जो कमी थी उस वजह से ऐप के 7 लाख यूजर्स की निजी जानकारी के सार्वजनिक होने का खतरा था। निजी डेटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।
इस बारे में बीजेपी के सूचना एवं तकनीकी के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बताया, ‘इस ऐप में कोई निजी या संवेदनशील डेटा नहीं है। ऐप यूजर की जानकारी ऐनक्रिप्टेड मोड पर होती है। हम जावेद खत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने ने ऐप की सुरक्षा पर ध्यान दिया।’
इसके बाद अमित ने ट्वीट कर बताया कि सभी कमियों को दुरुस्त कर लिया गया है। और फिर ट्वीट के माध्यम से ही जावेद ने आईटी टीम का धन्यवाद भी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal