जालंधर में एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार गिरने से 22 युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दीवार गिरने के साथ ही ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारें भी नीचे गिर गईं, जिनकी चपेट में युवक आ गए। कुछ युवकों को करंट भी लगा है। इस हादसे में घायल युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीएपी कांपलेक्स में सोमवार को एयरफोर्स भर्ती के लिए पहुंचे युवकों ने आरोप लगाया कि सुबह लाइन में लगे होने के बाद पुलिस वाले उन्हें बार-बार धक्का दे रहे थे और कुछ लोगों पर लाठियां भी चलाई गईं। इस वजह से युवाओं में हड़कंप मच गया और सारे युवाओं का जोर पीएपी की दीवार पर लगने की वजह से दीवार अंदर की तरफ को गिर गई।
जालंधर में एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार गिरने से घायल हुए युवक।
इस दौरान दीवार के ऊपर से गुजर रहीं बिजली की हाई वोल्टेज तारें भी नीचे गिर गईं। दीवार गिरने और बिजली की तारों की चपेट में आने से युवक घायल हो गए। युवाओं ने आराेप लगाया कि भर्ती के लिए प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया। रात के समय उन्हें फुटपाथ पर साेना पड़ रहा है। जिस वजह काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार और बिजली की तारों के गिरने से चपेट में आए युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जागा प्रशासन, अस्पताल पहुंचे एसडीएम
एयरफोर्स में भर्ती के लिए आए युवाओं पर दीवार गिरने और हाई वोल्टेज तार गिरने की वजह से जख्मी हुए युवाओं का हालचाल पूछने एसडीएम संजीव कुमार सिविल अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने घायलों से बात की और डॉक्टरों से भी घायलों की हालत के बारे में जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में एसडीएम ने कहा कि युवाओं को रात को बाहर क्यों सोना पड़ा और यह घटना कैसे हुई इस मामले की जांच की जाएगी। वह पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं।