शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। मार्केट की इस तेजी में बजाज ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। दरअसल, इंडेफ मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के शेयर आज 20% की बढ़त के साथ 286.47 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
एनएसई पर बजाज इंडेफ के नाम से लिस्टेड, इंडेफ मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के शेयर आज 242.84 रुपये पर खुले और 286.47 रुपये का हाई लगा दिया। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही कंपनी के शेयरों का भाव 47.74 रुपये बढ़ गया।
फरवरी 2025 में लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर
बजाज इंडेफ के शेयर 21 फरवरी 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए थे। इन शेयरों का लिस्टिंग प्राइस 243-245 रुपये था, और अब प्राइस 286 रुपये है यानी यह शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है। खास बात है कि इस कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
इंडेफ मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, बजाज ग्रुप की कंपनी है, जो होइस्ट, क्रेन और अन्य मटेरियल हैंडलिंग उपकरण बनाने के बिजनेस करती है। इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में इंडेफ एम, इंडेफ सी, डीजीईओटी क्रेन, आईआर सीरीज, आईस्टैकर, इलेक्ट्रिक चेन होइस्ट एचसी+ और गैंट्री क्रेन आदि शामिल हैं।
यह कंपनी ऑयल और गैस, इंजीनियरिंग, ऑटो और ऑटो सहायक उपकरण, सीमेंट, मेटल और अन्य उद्योगों को सेवाएं प्रदान करता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
