बजट से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के दाम

बजट से ठीक पहले आम आदमी के लिए राहत की खबर है। फरवरी के पहले दिन पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 70.94 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम 65.71 रुपए प्रति लीटर रहा।

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता और डीजल 8 पैसे सस्ता हुआ था। बता दें कि इस महीने लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाव नजर आया। महीने की शुरुआत में जहां दामों में कम तेजी नजर आई वहीं बीच में यह तेजी से बढ़े। हालांकि, पिछले 10 दिनों से इनमें लगातार राहत मिल रही है।

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के बयान के मुताबिक कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम एलपीजी के साथ सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.53 रुपये का, जबकि इतनी ही गैस के साथ गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 659 रुपये का मिलेगा। गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर में पहली जनवरी को 120.50 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 133 रुपये की बड़ी कटौती की जा चुकी है।

इसी तरह सब्सिडी वाला सिलेंडर भी पहली जनवरी को 5.91 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 6.52 रुपये सस्ता किया जा चुका है। गौरतलब है कि ग्राहक को सिलेंडर गैर-सब्सिडी वाले दाम में ही खरीदना होता है और सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाती है। सरकार प्रत्येक ग्राहक को वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए सब्सिडी देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com