बजट से पहले आम जनता को राहत, कम हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के प्राइस को अपडेट करती है। आज भी एलपीजी की नई कीमतें जारी हो गई है। जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती का एलान किया है। आइए जावते हैं कि आपके शहर में कमर्शियल सिलेंडर कितने रुपये सस्ता हुआ है।

आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट (LPG Cylinder Price Update) कर दिये हैं।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder Price Cut) के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है।

आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें आज से लागू हो गई। यानी आज से नई दरों पर कमर्शियल सिलेंडर उपलब्ध होंगे।

कमर्शियल सिलेंडर के लेटेस्ट रेट

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये था। आज से इनकी कीमत 1646 रुपये हो गई।

कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1756 रुपये हो गई है।

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1598 रुपये है।

चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1840.50 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1809.50 रुपये है।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश भर में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये ही हैं। इस साल फरवरी में घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com