बीते दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट सत्र के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।
आज यानी बजट के एक दिन के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की। आज बीएसई सेंसेक्स 846.64 अंक उछलकर 72,491.94 पर पहुंच गया। निफ्टी 256.55 अंक चढ़कर 21,954 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एक्सिस बैंक टॉप लूजर स्टॉक है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा
दलाल स्ट्रीट पर तेजी का बाजार फल-फूल रहा है, जो वॉल स्ट्रीट की उछाल, डब्ल्यूटीआई तेल की कीमतों में 3 प्रतिशत की गिरावट और आशाजनक अंतरिम केंद्रीय बजट जैसे सकारात्मक विकासों से प्रेरित है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई लाल निशान में कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत चढ़कर 79.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
